After contributing 55 lakh rupees in the war against Virus, Varun Dhawan shared a post on his Instagram saying that all those doctors, nurses and all the medical staff fighting with Virus along with jobless and people away from home Will provide food to them.
कोरोना के खिलाफ जंग में 55 लाख रुपये का योगदान देने के बाद वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि वह जॉबलेस और घर से दूर रहे लोगों के साथ कोरोना से लड़ रहे उन सभी डाक्टर्स, नर्स और सभी मेडिकल स्टॉफ को भोजन मुहैया कराएंगे।
#VarunDhawan #Donation #Fund