Steve Smith opens up on his unusual batting style during live chat with Ish Sodhi | वनइंडिया हिंदी

Views 62

Smith has been renowned for the way he bats. His batting stance is always quite different and the bowlers find it difficult to get him out. “It depends on who’s bowling, how is the wicket playing, how I gonna score and stuff like that or how people are trying to get me out, probably that determines how open I am or otherwise how closed I am,” said Steve Smith.

स्टीव स्मिथ को पसंद करने की एक वजह ये भी है कि वो नेचुरल हैं. क्रिकेटिंग शॉट्स स्मिथ के पास नहीं है. उनका अपना ही शॉट है और अपने तरीके से खेलते हैं और वो भी परफेक्ट. ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज का अजीबोगरीब स्टांस है. जो आमतौर पर क्रिकेट की किताब में नहीं होता है. लेकिन, पहली बार स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों वो इतने अजीबोगरीब तरीके से बैटिंग करते हैं और स्टांस लेते हैं. दरअसल, स्मिथ ने कहा कि ये इस पर निर्भर करता है कि कौन गेंदबाजी कर रहा है, विकेट कैसा है, मुझे किस तरह से रन बनाने हैं और गेंदबाज मुझे किस तरह से आउट करना चाहते हैं. इससे मैं तय करता हूं कि मुझे अपना स्टांस कैसे रखना है.

#SteveSmith #IshSodhi #RajasthanRoyals

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS