Raipur | Project 21 | कुदरती नेमतों से मालामाल मगर सरकारों से पीड़ित छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर

Positive 2 2020-04-08

Views 4

कुदरती नेमतों से मालामाल मगर सरकारों से पीड़ित छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर | Project 21 | Raipur
Positive 2 की #KnowAboutMuslimAreas सीरीज़ की बीसवीं कड़ी: रायपुर #Raipur

Positive 2:- छत्तीसगढ़… नाम सुनते ही हमारे दिमाग में बैठा हुआ है के एक ऐसा प्रदेश जहाँ नक्सलीयों का कब्ज़ा है मगर इस प्रदेश की राजधानी रायपुर हमारे ये सारे भ्रम एक चुटकी में तोड़ देती है| कुदरती नेमतों से मालामाल रायपुर को जितनी तरक्की करनी चाहये थी उसका 10 फीसद भी हासिल नहीं कर सका है| नया रायपुर जिसे अब अटल नगर कहा जाता है को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ बसाने की कोशिश चल रही है जिसके बारे में आने वाला वक़्त ही बतायेगा कि क्या रंग लाता है|
भारत के बड़े जिलों में शुमार होने वाला रायपुर 13,083 sq km में फैला हुआ है जिसकी आबादी तक़रीबन 30 लाख है| यहाँ पर यह बात खास तौर पर बताने वाली है की छत्तीसगढ़ भारत के उन राज्यों में शामिल है जहाँ मुस्लिम आबादी बेहद ही कम है इसी वजह से रायपुर में भी मुस्लिम आबादी 2.5 फीसद है|
यूँ तो रायपुर में घूमने लायक ढेरों जगह हैं मगर विवेकानंद लेक, वाटर पार्क, नंदनवन जंगल सफारी और एनर्जी पार्क बेहद ही खास हैं| रायपुर जिला में 2 लोक सभा सीट और 13 विधानसभा सीट है और राजधानी होने की वजह से सचिवालय भी येही है तो इस जिले की सियासी अहमियत आप समझ ही सकते हैं| छत्तीसगढ़ के लोगों को अपनी भाषा और कल्चर से बेहद ही लगाव है| आदिवासी इतिहास की वजह से आज भी प्रदेश में खेती ही लोगों का मुख्य कारोबार है|
शिक्षा के मामले में चूँकि यह प्रदेश की राजधानी है तो सरकारों का खास ध्यान रहता है मगर यह ध्यान भी सिर्फ शहर भर में है गाँव में तो वोही ढाक के तीन पात| यहाँ की सरकारों ने हमेशा हवाई महल ही तैयार किये है लोक कल्याण के कुछ काम हकीकत में करते तो अच्छा रहता...
बाकी सब खैरियत है!!!
Ansar Imran SR

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS