In view of the increasing number of Corona patients in Uttar Pradesh, the Yogi government has taken an important decision on Wednesday. The government has decided to seal the hotspot areas of 15 districts. This ban will continue in the hotspot areas of 15 districts till 15 April morning. There will be home delivery of essential goods in these areas and people will not get any kind of discount. That is, there was an option to bring food and drink or other important things in lockdown, it will not be found during this time. The Yogi government has decided to seal the hotspots of Agra, Shamli, Meerut, Bareilly, Kanpur, Varanasi, Lucknow, Basti, Ghaziabad, Saharanpur, Maharajganj, Sitapur, Bulandshahar, Firozabad and Noida. After this decision, a large number of people have left to shop at shops. But the government says that the entire plan has been prepared so that people do not face problems. And big news of the day.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने बुधवार को अहम फैसला लिया है. सरकार ने 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने का निर्णय लिया है. 15 अप्रैल सुबह तक 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों में ये पाबंदी जारी रहेगी. इन इलाकों में जरूरी सामानों की होम डिलिवरी होगी और लोगों की किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी. यानी लॉकडाउन में जो खाने-पीने या दूसरी जरूरी चीजें लाने की मोहलत थी, वो भी इस दौरान नहीं मिलेगी. योगी सरकार ने आगरा, शामली, मेरठ, बरेली, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, बस्ती, गाजियाबाद, सहारनपुर, महाराजगंज, सीतापुर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और नोएडा के हॉटस्पॉट्स को सील करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद लोग बड़ी संख्या में दुकानों पर खरीदारी करने के निकल पड़े हैं। लेकिन सरकार का कहना है कि लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #YogiGovernment #OneindiaHindi