बालाघाट. कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो नाबालिग सहित पांच लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से चोरी की 9 बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने बाइक चोरी आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में विजय सिंह परस्ते ने बताया कि शहर में पिछले 3 - 4 माह में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं हो रही थी। लॉक डाउन के वक़्त भ्रमण के दौरान एक संदिग्ध मोटर सायकल बिना नंबर प्लेट के एक लड़के को पुलिस ने पकड़ा जो अपना नाम अमन पिता विठठलराव समरीत निवासी गायखुरी का होना बताया, जो शंका होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ किया तो अमन ने अपने अन्य दोस्त का नाम बताया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं अन्य मोटर साइकिल चोरियों का खुलासा होने की भी संभावना बताई जा रही हैं।