जसवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तमेरा की मडैया गांव में दबंगों ने बन रही गली की दीवार को तोड़ दिया। ग्राम प्रधान ने थाने में नाम दर्ज तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। उक्त ग्राम प्रधान कुंती देवी ने थाने में दी तहरीर देकर बताया है कि ग्राम तमेरा की मडैया में चकरोड पर इंटरलॉकिंग गली के लिए साइडों से 2 फुट ऊंची दीवार मनरेगा योजना के अंतर्गत बनाई गई थी, जिसे गांव के ही दबंगों ने तोड़ दी। नवनिर्मित दीवार तोड़े जाने से ग्राम पंचायत का हजारों रुपए की क्षति पहुंची है। ग्राम प्रधान कुंती देवी ने उक्त ग्राम निवासी दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मामले की जांच व दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।