राजस्थान सरकार ( Rajasthan Government ) ने एक बड़ा फैसला लेते गांधी जयंती ( Gandhi Jayanti ) के मौके पर प्रदेश में हानिकारक तत्वों वाले पान मसाले और ˆलेवर्ड सुपारी पर बैन ( Pan Masala Ban in Rajasthan ) लगाने की घोषणा की.ये अलग बात है इसके बाद भी ये थड़ियों पर बिकेगा या नहीं लेकिन ये सच है ये पान मसालों हमारे शरीर को खा रहा है.जानकारों की मानें तो गुटखों का स्वाद बढ़ाने इनमें ऐसे रसायन मिलाए जा रहे हैं जो बहुत ही जहरीले हैं, धीरे-धीरे लोगों को मार रहे हैं यानि कि शरीर के अंगों को डैमेज कर रहे हैं.इसके अलावा ये पुरुषों को नपुंसक भी बना सकते हैं.वर्तमान में तंबाकू और अन्य धूम्रपान उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों से प्रदेशभर में 77 हजार लोगों की मौत हर साल हो रही हैं