कफ्र्यूग्रस्त वॉल सिटी में दुपहिया व चार पहिया वाहनों में सवार पुलिस अधिकारी व जवान बुधवार को रूट मार्च करने के लिए निकले तो नजारा ही अलग था। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सत्रह दिन से चौबीस घंटे गश्त कर रही पुलिस पर आमजन ने पुष्प वर्षा की और तालियों की गडगड़़ाहट से अभिनंदन किया।