Today is the 72nd birthday of Bollywood veteran Jaya Bachchan. Jaya Bachchan is in Delhi due to the lockdown, while the rest of his family are in Mumbai. In such a situation, son Abhishek Bachchan and daughter Shweta Bachchan took the opportunity to celebrate his birthday. Both the siblings have shared Jaya Bachchan on his birthday on social media. Explain that there is a 21-day lockdown to prevent the spread of Corona virus in the country, which will remain until April 14.
आज बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन का 72वां जन्मदिवस है। लॉकडाउन के चलते जया बच्चन दिल्ली में हैं, जबकि उनके परिवार के बाकी लोग मुंबई में हैं। ऐसे में बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन ने उनका जन्मदिन खास मनाने का मौका ढ़ूंढ ही लिया। दोनों बहन भाई ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर जया बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है, जो 14 अप्रैल तक रहेगा।
#JayaBachchan #JayaBachchanBirthday #AbhishekBachchan