कोरोना वायरस के अफवाह से नुकसान झेल रहे पोल्ट्री कारोबारियों ने नुकसान से बचने और लोगों को जागरुक करने के लिए नई तरकीब निकाली है। देश के कई राज्यों में कारोबारी चिकन मेला लगा रहे हैं। वहीं आंध्रप्रदेश सरकार के मंत्रियों ने तो सार्वजनिक मंच पर चिकन खाकर लोगों में फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश की।
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में पॉल्ट्री फार्म एसोसिएशन ने चिकन मेले का आयोजन किया।दरअसल, ये चिकन मेला लोगों में कोरोना वायरस के भ्रम में चिकन से दूर भाग रहे लोगों को जागरुक करने के लिए लगाया गया। इस चिकन मेले को पोल्ट्री फॉर्म एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया। जिससे लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर किया जा सके। हजारों लोगों ने चिकन मेले में पहुंचकर स्वादिष्ट चिकन का लुत्फ उठाया। इसमें पशु चिकित्साधिकारी के साथ अन्य लोगों ने भी भागीदारी सुनिश्चित कर लोगों को जागरुक किया गया।