Balrampur- बच्चों को कम खाद्यान्न बांटने पर प्रधानपाठिका सस्पेंड, संकुल समन्वयक समेत 5 शिक्षकों ने भी की थी शिकायत, सभी को नोटिस

Yogesh Mishra 2020-04-09

Views 115

वाड्रफनगर. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है, इस कारण स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है। इधर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश जारी का सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूल के बच्चों को उनके घर पहुंचकर सूखा अनाज वितरण करने कहा था। प्राइमरी स्कूल के बच्चों को 4 किलो चावल व 800 ग्राम दाल तथा मिडिल स्कूल के बच्चों को 6 किलोग्राम चावल व 1 किलो 200 ग्राम दाल वितरित करना था। इस आदेश का उल्लंघन वाड्रफनगर विकासखंड के बलंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझौली के प्राइमरी स्कूल में 5 दिन पूर्व देखने को मिला। प्रधानपाठिका द्वारा स्कूल में बुलाकर कम खाद्यान वितरण किया गया। इसकी शिकायत वहां के सरपंच-पंच व ग्रामीणों ने बीईओ से की थी। इस मामले में बीईओ ने जांच पश्चात प्रधानपाठिका को सस्पेंड कर दिया जबकि शिकायत पत्र में मझौली संकुल समन्वयक, मझौली प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक व अन्य 3 शिक्षकों के हस्ताक्षर होने के कारण उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इधर बलंगी स्कूल की प्रधानपाठिका के खिलाफ भी सरपंच व ग्रामीणों ने बीईओ से कम खाद्यान वितरण की शिकायत की है। इस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS