जनपद शामली की कांधला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक चोरी की बाइक एक अवैध तमंचा व एक अवैध छुरी बरामद की है, जबकि बदमाशों का एक साथी मौके का फायदा उठाकर जंगलों के रास्ते से फरार हो गया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र की पूर्वी यमुना नहर पटरी का है।