जयपुर। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन है। ऐसे में सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है और परीक्षाएं भी आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित होने से विद्यार्थियों को नुकसान और आगामी शैक्षणिक सत्र 2020—21 भी प्रभावित होने की पूर्ण संभावना है। ऐसे में विश्वविद्यालयों की शेष रही स्थगित परीक्षाओं को करवाने या नहीं करवाने व आगामी शैक्षणिक सत्र के संदर्भ में कार्ययोजना तैयार करने के लिए सरकार ने सुझाव मांगे हैं। इसके लिए तीन कुलपतियों सहित 5 सदस्यीय एक कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी लॉकडाउन के बाद विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को आयोजित करवाने की संभावनाओं के बारे में अध्ययन कर तीन दिन मे रिपोर्ट सरकार को देगी।