देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की घोषणा से पहले हज़ारों ऐसे लोग थे जो अपने घरों से दूर थे और अचानक पूरे देश को बंद करने के ऐलान के बाद सब हड़बड़ी में अपने घर की ओर निकले। ऐसे में बहुत से लोग बीच में ही फंस गए। इसके लिए सरकार और स्थानिय लोगों ने मिल कर कई जगह शेल्टर होम का निर्माण किया, जिनमें से एक है मानेसर का ये शेल्टर होम जहां हज़ार से ज्यादा लोगों के रहने और 10 से 15 हज़ार लोगों के खाने की क्षमता है।
यहाँ पनाह लेने वाले ज़्यादातर लोग बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान से हैं। इनके खाने और रहने की व्यवस्था के लिए स्थानियय लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। देखिये पूरी हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय की ये रिपोर्ट