कोरोना बचाव के लिए इटावा जिला प्रसाशन जिले में कोरोना वायरस से जनपद को दूर रखने का भरसक प्रयास में जुटा हुआ है। जिसके चलते इटावा जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डिसइंफेक्शन टनल लगाया गया। प्रदेश के किसी जिला अस्पताल में लगाया गया है यह पहला डिसइंफेक्शन टनल जिसमें सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। इटावा के मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि प्रदेश के किसी भी जिला अस्पताल में लगने वाला यह पहला टनल है इस तरह के टनल जनपद में और भी लगवाए जाएंगे। वही इस टनल को बनाने वाले इंजीनियर आर ए खान ने बताया है कि इससे आने वाले दिनों में काफी सहयोग मिलेगा। यह टनल बहुत ही उपयोगी है इससे बेक्टेरिया, वायरस खत्म हो जाते है। यह टनल बनाने के लिए सीडीओ इटावा द्वारा प्रेरणा दी गई। जिस पर हमारे इंजीनियर साथी नीरज रस्तोगी के साथ मिलकर हम लोगो ने यह टनल बनाया है। यह टनल ऑटोमेटिक है इटावा जनपद में कई जगाहों का चिन्हीकरण किया जा रहा है और फिलहाल में सैफ़ई, भर्थना में भी यह टनल लगाया जाना है।