थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या पुलिस व प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु शहर अयोध्या में किए गए लॉकडाउन को लेकर स्थानीय पुलिस व प्रशासन के रात्रि-दिन अथक परिश्रम को देखते हुए मोहल्ला हैदरगंज एवं लालबाग के लोगों द्वारा पुलिस व प्रशासन की हौसला अफजाई करते हुए भ्रमण के दौरान उन पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर अपर जिला अधिकारी अयोध्या वैभव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या सत्यप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव, कोतवाली नगर ओमप्रकाश, चौकी प्रभारी चौक यशवन्त द्विवेदी, चौकी प्रभारी अलीगढ़ सत्यप्रकाश एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।