वुहान के डॉक्टरों की चीन सुन लेता तो जानलेवा कोरोना वायरस इतना नहीं फैलता... उल्टे चीन ने तो डॉक्टरों को ही मुंह बंद करने की धमकी दे डाली... जी हां वुहान की एक महिला डॉक्टर ने यह खुलासा किया है... उसका कहना है कि मुझे पता होता कि ये वायरस इस कदर लोगों की जान लेगा, तो भले ही मैं जेल चली जाती, लेकिन चुप्पी नहीं साधती...