"देशभर में Corona Virus कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राजस्थान में अपॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है । सोमवार की बात की जाए तो 61 सैंपल की जांच की गई जिसमें चार पॉजिटिव मरीज सामने आए वहीं 43 मरीजों का सैंपल नेगेटिव आया जबकि 14 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया सोमवार को प्रतापगढ़ जोधपुर से दो-दो पॉजिटिव मरीज सामने आए।
जयपुर में नहीं आया कोई पॉजिटिव मरीज
इधर जनता कर्फ्यू और 31 मार्च किए गए लॉक डाउन का असर राजधानी जयपुर में देखने को मिल रहा है । राहत की बात ये है पिछले तीन दिनों से जयपुर में कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव नही आया है।
एसएमएस अस्पताल में 500 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारियां शुरू
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल में नया आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार अस्पताल के कई विभागों को दूसरी जगह स्थानांतरित कर 500 बड़ों का नया आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने का काम शुरू हो गया है।"