The Board of Control for Cricket in India is looking at a small window in July to host the 2020 season of the Indian Premier League, according to a report in CNBC-TV18. The 13th edition of the IPL is currently suspended until April 15 and the chances of the competition resuming after that date are next to none with India struggling to contain the Covid-19 outbreak. If the IPL happens in July, it could well have to be played behind closed doors but that is the last resort for BCCI according to the official.
आईपीएल कब होगा? इस साल आईपीएल होगा भी या नहीं? क्या अगले साल आईपीएल का आयोजन होगा? ये सवाल फैंस के जहन में पिछले एक साल से है. आए दिन आईपीएल को लेकर कुछ न कुछ अपडेट्स आता रहता है. एक बार फिर आईपीएल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है जुलाई में आईपीएल का आयोजन हो सकता है. मगर, इसके बारे में भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई जुलाई में आईपीएल का आयोजन करा सकती है. अगर जरुरत पड़ी तो फैंस को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी और खाली स्टेडियम में आईपीएल खेला जा सकता है.
#IPL #IPL2020 #BCCI #MumbaiIndians