रसूलाबाद में लॉकडाऊन की जमीनी हकीकत देखने के लिए अचानक डीएम व एसपी रसूलाबाद क्षेत्र पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस चेक पोस्ट को देखा। साथ ही थाना व तहसील का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। अचानक जिले के दो सबसे बड़े अधिकारियों के आगमन की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सड़कों पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात हो गई और लोगों को लाठी लेकर दौड़ने लगी। जनपद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने लॉक डाउन के चलते रसूलाबाद थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। साथ में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए व रसूलाबाद में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए की लोगों को अच्छा भोजन दे। किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने पुलिस के सभी चेक पोस्ट को देखा और कहा किसी भी दशा में लॉकडाऊन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। इस मौके पर एसडीएम रसूलाबाद अंजू वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संजय कुमार,सीओ रामशरण सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।