कोरोना की मार तो देश झेल रहा है.. तो वहीं गरीब लोगों पर खाने की मार ज्यादा पड़ी है.. उन्हें दो वक्त का खाना खाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है... तो वहीं ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण के सभी अधिकारियों के अथक प्रयास से अभी तक प्राधिकरण द्वारा संचालित कामुनिटी किचिन से गरीब जरूरतमंदो के भोजन की पूर्ति का काम किया जा रहा हैं।