David Warner shared a throwback clip of him doing the sword celebration during a shoot. Now Ravindra Jadeja, has come out with a lovely response and termed it as near to perfect.
डेविड वार्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे आइपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में नजर आ रहे हैं और बल्ले के साथ तलवारबाजी कर रहे हैं। वार्नर भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं, अब इस पर जडेजा का रिप्लाई आया है, देखिये जडेजा का मजेदार रिप्लाई ।
#RavindraJadeja #DavidWarner #Swordcelebration