gujarat-rajkot-jangleshwar-is-the-hotspot-of-coronavirus-watch-video-of-cluster-quarantine
राजकोट। गुजरात में राजकोट जिले का जंगलेश्वर इलाका कोरोना महामारी की चपेट में है। यहां संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि, प्रशासन ने इसे 'हॉटस्पॉट' घोषित कर दिया है। पूरे इलाके की आबादी पर क्लस्टर क्वारंटाइन लागू किया गया है। लोग न तो छतों पर और न ही गली-चौबारों में दिख रहे हैं। सबसे घर के अंदर रहने को कहा गया है। मेडिकल टीमें इन घरों तक जा-जाकर लोगों की स्क्रीनिंग और कोरोना की टेस्टिंग कर रही हैं। यहां की ताजा स्थिति से रूबरू कराने के लिए संवाददाता ने एक वीडियो हमें भेजा, आप उसमें देख सकते हैं कि वहां क्या हालत हैं।