On Saturday, Prime Minister Narendra Modi held video conferencing with the Chief Ministers of different states. According to sources, PM Modi has given indications to extend the lockdown for two weeks at this meeting. It is believed that PM can declare to increase the lockdown in 1-2 days. At the same time, another news is coming from the sources. And it is news that all Union Ministers have been asked to restore functioning in the Ministries from Monday. Officers will also work by going to the ministry.
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में फिलहाल लॉकडाउन को दो हफ्तों तक बढ़ाने के संकेत पीएम मोदी ने दिए हैं. माना जा रहा कि पीएम 1-2 दिनो में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं. वहीं एक और खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है. और वो खबर है सभी केंद्रीय मंत्रियों को सोमवार से मंत्रालयों में कामकाज बहाल करने को कहा गया है. अधिकारी भी अब मंत्रालय जाकर काम करेंगे.
#Coronavirus #Lockdown #oneindiahindi