लॉकडाउन बढ़ाने की PM Modi करेंगे घोषणा, Maharashtra में 30 April तक बढ़ा

Webdunia 2020-04-11

Views 24

भारत में दो सप्ताह के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन। हालांकि इस पर आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है, लेकिन अरविन्द केजरीवाल ने ट्‍वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी।

एएनआई ने भी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक में शनिवार को ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की वकालत की थी, जिस पर केन्द्र सरकार विचार कर रही है। इस बात की पुष्टि मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने ट्‍वीट कर की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है। उन्होंने का कि भारत की स्थिति विकासशील देशों की तुलना में काफी अच्छी है, क्योंकि हमने लॉकडाउन का फैसला जल्दी ले लिया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक में अपने राष्ट्र के नाम संबोधन का हवाला देते हुए कहा कि मैंने अपने संबोधन में कहा था कि लोगों की जिंदगी बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग बहुत महत्वपूर्ण है।देश के अधिकतर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS