https://crimepatroldastak.blogspot.com/2019/08/antardwand-ajit-killed-anupam-on-manuas.html
सत्यम के घर का दरवाज़ा खुला हुआ है और उसकी पत्नी मला जो की पेट से है अपने मायके में रह रही है. एक पड़ोसी को कुछ शक होता है तो वो सत्यम के घर का दरवाज़ा खोल के अंदर जाता है तो पता है की सत्यम की लाश फ़र्श पे पड़ी है और उसके सिर से ख़ून बह रहा है.
पुलिस जब छानबीन शुरू करती है तो उनको लाश के पास सत्यम की अँगूठी पड़ी पाती है जो उसकी ऊँगली से निकाल कर फ़र्श पे छोड़ दी गई है. पुलिस का मानना है की अगर कोई सत्यम को मारने आया था तो वो अँगूठी को इस तरह से क्यू फ़र्श पे फ़ेक गया जब की घर से और कोई भी समान नहीं ग़ायब है.