https://crimepatroldastak.blogspot.com/2019/08/chakravyuh-money-lender-govinds-brutual.html
Govind is a money lender who lives with her wife and a daughter. A night he leaves from his home and never returns. The very next day police finds his dead body at a deserted place. Murderer stabbed him 17 times to kill.
Govind's call records reveals a name Stella aka Gauri whom he talked last time. When police asks Stella she tells that she borrowed money from him on interest and she called him for the payment but he never came.
On the other hand Stella's minor daughter is being stalked by two boys and they are making her scared. She explains this all to Stella and in next dew days these two guys completely disappears. Police's prime suspect is Stella because not only because Govind talked to her last time also because they two guys suddenly disappeared after Jenny complained Stella about them.
गोविंद का काम रुपए ब्याज पर देने का है. उसके घर में उसके अलावा उसकी पत्नी और एक बेटी है. एक रात वो घर से निकलता है और अगले दिन उसकी लाश पुलिस को सड़क किनारे मिलती है. उसको 17 बार चाक़ू घोप कर मारा गया है. पुलिस को एक महिला स्टेला उर्फ़ गौरी के बारे में पता चलता है जिससे गोविंद की आख़िरी बार फ़ोन पर बात हुई थी. जब पुलिस स्टेला से पूछताछ करती है तो वो कहती है की उसने भी गोविंद से ब्याज पर रुपए लिए थे जिसकी किश्त लेने के लिए उसने गोविंद को बुलाया था.
दूसरी तफ़र स्टेला की नाबालिग़ बेटी जेनी को मोहल्ले के दो लड़के आते-जाते छेड़ते रहते हैं जिनको लेकर जेनी परेशान है और वो ये सब स्टेला को बताती है. मगर फिर अचानक ये दोनो लड़के ग़ायब हो जाते हैं. पुलिस को शक है की इन दोनो लड़कों के ग़ायब होने के पीछे स्टेला का हाथ है और हो सकता है की इन दोनो को स्टेला ने मरवा दिया है और गोविंद की हत्या में भी स्टेला का ही हाथ है.