Coronavirus : Indore अब तक 298 positive case, CM Shivraj ने भेजे 102 Doctor | वनइंडिया हिंदी

Views 1.4K

The cases of corona virus in Madhya Pradesh are not taking a name. The infection of this epidemic is increasing rapidly especially in Indore city. According to the Mahatma Gandhi Medical College in Indore, 49 new cases have been reported in the last two days, with this the number of corona patients in the district has risen to 298. 30 people died, 28 patients were cured and discharged from hospital. Amidst increasing cases of Corona, 102 doctors have been sent to Indore following instructions from Chief Minister Shivraj Singh Chauhan.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। खास तौर इंदौर शहर में इस महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के मुताबिक, पिछले दो दिनों में 49 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 298 पहुंच गई है। इनमें 30 लोगों की मौत हुई है, 28 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से निर्देश के बाद 102 डॉक्टरों को इंदौर भेजा गया है।

#Coronavirus #MadhyaPradesh #Indore

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS