Shoaib Akhtar on Saturday responded to Kapil Dev's statement on his idea of a made-for-television three-match ODI series between India and Pakistan to raise funds for the Covid-19 pandemic.In an interview with Aaj Tak, Shoaib Akhtar said that he respected Kapil Dev but the whole world needs money in the wake of the coronavirus crisis.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक वीडियो जारी कर रहा था की पैसे जुटाने के लिए दोनों देशों को मैच खेलना चाहिए, शोएब अख्तर के बयान पर देश में काफी बवाल हुआ था, तमाम क्रिकेट दिग्गजों के अलावा क्रिकेट फैंस ने शोएब अख्तर की जम कर आलोचना की थी, अब कपिल के बात शोएब अख्तर ने भी प्रतिक्रिया दी है, शोएब अख्तर ने कहा है कि कपिल देव उनकी बात को उस तरह से नहीं समझ पाए हैं जिस तरह से उन्होंने बात कही थी।
#ShoaibAkhtar #KapilDev #IndvsPak