नीमच के समीपवर्ती जिला मंदसौर व रतलाम में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर नीमच में सख्ती बढाई गई। 2 दिन का टोटल लॉक डाउन के आदेश के बाद नीमच की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। लॉक डाउन में दूध एवं मेडिकल की सुविधा को छूट दी गई हैं। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों ने गश्त की। वही आम जनता की सुविधा के लिए कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने कहा है कि जिले में किसी को भी खाद्यान्न के लिए परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न का आवंटन हुआ है। जितने भी पात्र हितग्राही या जिनकी पात्रता पर्ची प्राप्त नहीं हुई है अथवा और भी कोई जरूरतमंद परिवार है, उन्हें सोमवार से अपने क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की दुकान से शासन द्वारा तय मापदंडों के अनुसार खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए खाद्यान्न वितरण की कार्य योजना बनाई गई है। भीड़ न होने दें, सोश्यल डिस्टेंस, मास्क, सेनेटाइजर के उपयोग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। कलेक्टर श्री राजे ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि 11 व 12 अप्रैल को जिले में लागू सम्पूर्ण लॉक डाऊन का पालन करें। केवल चिकित्सा, दूध वितरण आदि व्यवस्था की निर्धारित प्रक्रिया को छोड़ शेष अन्य सुविधाएं पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।