आगरा: कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल व विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने एत्मादपुर तहसील परिसर सभागार में आयोजित बैठक हर कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिए कि वह ग्राम पंचायत स्तर पर सैनिटाइजर अवश्य कराएं। कोरोना वायरस को लेकर आगरा में बढ़ते ग्राफ को लेकर जनप्रतिनिधि भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। रविवार को उन्होंने तहसील परिसर में आयोजित बैठक में कार्यों की समीक्षा की। जिसमें तहसील के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने बारी-बारी से सभी अधिकारियों से सुझाव लिए। विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए सैनिटाइजर रिंग व सोशल डिस्टेंडिंग बहुत ही जरूरी है। साथी साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाए। जिससे कि किसी भी प्रकार की बीमारी उत्पन्न ना हो सके। इसी दौरान सभागार में राशन संबंधित समस्या को लेकर एक दर्जन महिलाएं विभिन्न गांव से पहुंची। इसको देखते हुए सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने राशन पूर्ति निरीक्षक अजय प्रताप सिंह को तत्काल भौतिकी निरीक्षण कर हर राशन कार्ड धारक को राशन उपलब्ध कराए जाने के सख्त निर्देश दिए। सांसद एसपी सिंह बघेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि जिन गरीब असहाय व लाभार्थियों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं वह सोमवार को तहसील आकर अपनी राशन कार्ड के आवेदन कर सकते हैं।