Corona virus cases are also increasing continuously in India .... According to the data released by the Ministry of Health, more than 9 thousand cases have been reported from Corona in the country ... Corona so far in the country More than 300 people have died since… Corona virus cases are increasing continuously in the capital of the country. Three more cases of corona have been reported in Delhi Government Cancer Institute, Delhi Government Hospital. A patient, the attendant of the patient and a security guard have been found to be Corona positive. Earlier, 22 medical staff including 3 patients and 3 doctors in the same hospital have been corona infected. In all, 28 people have been found corona infected so far in this hospital.
भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं....स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से अब तर 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं...वहीं देश में अब तक कोरोना से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है...देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली सरकार के अस्पताल, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कोरोना के तीन और मामले सामने आए हैं. एक मरीज़, उस मरीज़ का अटेंडेंट और एक सिक्योरिटी गार्ड को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले इसी अस्पताल में 3 मरीज और 3 डॉक्टर समेत 22 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कुल मिलाकर इस अस्पताल में अब तक 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
#Coronavirus #DelhiCancerInstitute