Jaipur में दिनदहाड़े Panther की दहशत ने लोगों को घरों में कैद रखा... ये पैंथर दिनभर वन विभाग की टीम को छकाता रहा.. इसे Dron के जरिए भी ढूंढने की काफी देर तक कोशिश की गई... सबसे पहले ये जयपुर के व्यस्ततम तख्तेशाही रोड पर देखा गया.. वन विभाग और प्रशासन की हालत तब ज्यादा खराब हो गई जब ये एक मकान में लगे cctv camera और उसके बाद SMS School में लगे CCTV Camera में कैद हुआ... आनन फानन में स्कूल प्रशासन ने इसके नहीं पकड़े जाने तक स्कूल की छुट्टी की घोषणा कर दी.. और Parents को Mobile पर Message के जरिए इसकी सूचना भेजी गई... पैंथर और प्रशासन के बीच ये लुकाछिपी लम्बे वक्त तक चलती रही...