26 December 2019 देर शाम से सूतक लगने के बाद गुरुवार सुबह 8 बजे से साल का अंतिम सूर्य ग्रहण शुरू हो गया हैं। ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 36 मिनट तक होगी । सूर्य ग्रहण की वलयाकार अवस्था दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी जबकि ग्रहण की आंशिक अवस्था दोपहर एक बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगी। भारत की बात करें तो यह भारतीय समयनुसार 8 बजे से शुरू होकर 10 .57 तक रहेगा। देश के कुछ हिस्सों में पूरा और कुछ में ये आंशिक दिखाई देगा।