Nirbhaya case latest update। सांस थमने का डर, हर तिकड़म में जुटे दरिंदें। Tihar Jail भी Active

Patrika 2020-04-14

Views 3

नया डेथ वॉरंट जारी होने के बाद एक तरफ तिहाड़ जेल में दोषियों को फांसी की तैयारी हो रही है तो दूसरी तरफ दोषी भी फांसी से बचने के लिए नए सिरे से तिकड़म लगाने में लगे हैं। निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषियों के पास फांसी टालने का विकल्प खत्म होने लगा तो अब वो नए तिकड़म में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि चारों दोषियों में एक विनय शर्मा ने सोमवार को जेल की दीवार पर माथा पटककर खुद को घायल कर लिया। वह तिहाड़ जेल के बैरक नंबर तीन में रह रहा है। जेल अथॉरिटीज ने कहा कि निर्भया के दोषियों पर वॉर्डन इन-चार्ज की कड़ी नजर रहती है, फिर भी विनय खुद को चोट पहुंचाने में सफल हो गया। हालांकि, वॉर्डन ने उसे रोका, लेकिन तब तक वह घायल हो चुका था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे छोड़ दिया गया।

Share This Video


Download

  
Report form