Sonbhadra Gold Update : जानिये क्यों है सोनभद्र का ये नाम, और क्या बदल देगा ये भारत की तकदीर

Patrika 2020-04-14

Views 3

भारत को यूं ही सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता था, और यूं ही उत्तरप्रदेश(UP) का सोनभद्र(Sonbhadra) जिला का नाम सोनभद्र नहीं पड़ा। शायद अब यह साबित होने जा रहा है, क्योंकि उत्तरप्रदेश के इसी सोनभद्र जिले में तीन हजार टन से ज्यादा सोना(Gold) जमीन में दबे होने का पता चला है। जो भारत के पास मौजूदा सोने के भंडार का करीब पांच गुणा है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण(Geological Survey Of India) में जिले की इन पहाड़ियों में तीन हजार टन से ज्यादा सोना दबे होने का दावा किया है। सोनभद्र की सोन पहाड़ी में बड़ी मात्रा में सोना पूरे विश्व की निगाहों में चमक उठा है। इससे हर कोई खुश भी है और अचंभित भी।बताया जा रहा है कि राज्य सरकार(UP Govt.) को काफ़ी समय पहले ही इसकी जानकारी मिल चुकी थी.सोने की तलाश में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (जीएसआई) की टीम पिछले पंद्रह साल से इस मामले में सोनभद्र में काम कर रही थी.आठ साल पहले टीम ने ज़मीन के अंदर सोने के ख़जाने की पुष्‍टि कर दी थी.यूपी सरकार ने अब इसी सोने की खुदाई करने के मक़सद से इस टीले को बेचने के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है.राज्‍य के खनिज विभाग ने इसकी पुष्टि की है और जल्द ही विभाग इस सोने को निकालने के लिए खुदाई शुरू कर देगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS