खींवसर, नागौर। राजस्थान की सबसे हॉट सीटों में से एक नागौर ( Nagaur ) की खींवसर ( Khinwsar ) के नए विधायक नारायण बेनीवाल ( MLA Narayan Beniwal ) होंगे। यहां हुए उपचुनाव में नारायण बेनीवाल ने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस ( Congress ) के हरेंद्र मिर्धा ( Harendra Mirdha ) को शिकस्त दे दी है। नारायण बेनीवाल ने इस उपचुनाव को 4630 मतों के अच्छे-खासे अंतर से शिकस्त दी है। धमाकेदार जीत के बाद नारायण बेनीवाल खेमे में ख़ुशी का माहौल है।जीत का ऐलान होने के बाद नारायण बेनीवाल के समर्थकों ने जगह-जगह पर खुशियां मनाई। समर्थकों-कार्यकर्ताओं एक दूसरे का मुंह मीठा कर जीत की बधाई दे रहे हैं। वहीं कई जगहों पर आतिशबाज़ी करके भी जीत का जश्न मनाया जा रहा है।रोमांचक चला मुकाबला सुबह आठ बजे से शुरू हुई काउंटिंग में राउंड दर राउंड दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रोचक बनता रहा। शुरूआती रुझानों में हरेंद्र मिर्धा बढ़त बनाये रहे। लेकिन स्थितियां तब अचानक से बदल गईं जब शुरू के छह राउंड तक पिछड़ने वाले आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल ने बढ़त बना ली।