Solar Eclipse 2019 साल का आखिरी Solar Eclipse LIVE आज यानी 26 दिसंबर को लग रहा है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं होगा. इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी. इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहेगा. यह ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में होगा. सूर्य के साथ केतु, बृहस्पति और चंद्रमा आदि ग्रह होने से ज्योतिष में इस कल्याणकारी योग का विशेष लाभ मिलेगा. भारत में सुबह 8 बजकर 4 मिनट से ग्रहण दिखेगा. साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है. बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था.