73 साल के Donald Trump का है 13 साल का बेटा। Actress, Sportsperson रही हैं Trump की Lovers & Wife

Patrika 2020-04-16

Views 5

अमरीकी राष्ट्रपति की कई पहचान हैं। ट्रंप रियल एस्टेट टायकून होने के साथ अपनी ग्लैमरस लाइफ स्टाइल और बड़े परिवार और कई प्रेमिकाओं के लिए भी जाने जाते हैं। 73 वर्षीय ट्रंप के 5 बच्चे हैं और उनका सबसे छोटा बेटा अभी 14 साल से भी कम उम्र का है। लेकिन अब भी उनके जीवन में विवादों की कोई कमी नहीं है। फिलहाल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगामी भारत यात्रा कई कारणों से सुर्खियों में हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला भारत का दौरा है। अहमदाबाद में 24 फरवरी को उनके स्वागत की तैयारियों और लाखों लोगों की संभावित उपस्थिति के बीच उनकी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से एक बार फिर सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप एक उद्योगपति रहे हैं और ग्लैमर की दुनिया से उनका रिश्ता काफी पुराना रहा है। जिन चर्चित महिलाओं से उनके ताल्लुक की कहानियों ने सुर्खियां बटोरीं, उनमें से कुछ सभी का नाता या तो फिल्म और मॉडलिंग से रहा है या फिर खेल से। वो चाहें इवाना ट्रंप हों या मार्ला मेपल्स या फिर मेलेनिया ट्रंप और या फिर गैबरीला सबेतिनी, कार्ला ब्रूनी, रोवेने ब्रिवेर और कारा यंग। आइए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप की ग्लैमरस लाइफस्टाइल के बारे में।

Share This Video


Download

  
Report form