Nationwide Trade Unions Strike Begins ( Bharat Band ) : आज भारत बंद

Patrika 2020-04-16

Views 2

बुधवार को दस केन्द्रीय यूनियनों ने भारत बंद का एलान किया है। इस बंद से आपके कई सारे काम रुक सकते हैं। अगर आपके पास बैंक संबंधी कोई काम है तो उसे अब गुरुवार को ही कर पाएंगे। बैंक बंद रहने का असर एटीएम पर भी होगा और एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। हड़ताल के कारण बैंक से कैश निकासी और जमा करना संभव नहीं होगा, इसके अलावा चेक क्लियरिंग का काम भी नहीं होगा। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग के कामकाज पर किसी तरह का असर नहीं होगा। हड़ताल की वजह से लोगों को दूध, सब्जी, दवाएं आदि भी मिलने में मुश्किल हो सकती है। वहीं सार्वजनिक परिवहन जैसे कि टैक्सी, ऑटो, बस आदि की सेवाओं पर असर पड़ सकता है, जिससे सभी तरह के रेल, सड़क और हवाई यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इस दौरान निजी वाहनों से ही सफर किया जा सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form