ईरान के सबसे ताकतवर कमांडर कासिम सुलेमानी का शव रविवार को ईरान पहुंच गया। ईरान के लोग सुलेमानी को 1980-88 के ईरान-इराक युद्ध के नायक के तौर पर देखते हैं, इसके अलावा उन्हें रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के कुद्स बल के प्रमुख के रूप में ईरान के पश्चिम एशिया अभियानों का नेतृत्व करने लिए जाना जाता है। ... सुलेमानी के लिए अहवाज शहर में श्रद्धाजंलि सभा रखी गई।