रामंगज की एक गलती पूरे परकोटे पर ही भारी पड़ गई। एक किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के बाद भी लोगों ने जब सख्ती से इसका पालन नहीं किया तो आखिर पूरे परकोटे में ही कर्फ्यू लगाना पड गया। इस कर्फ्यू में ढील और जरुरी सामानों की उपलब्धता को लेकर अब लोगों में संशय बना हुआ है कि क्या दूध, किराना और सब्जी जैसे रोज काम आने वाले खादृय पदार्थ आसानी तक उनके पास पहुंचे जाएंगे...। इसका हल पुलिस ने निकाला है कि पुलिस टीम गली और कॉलोनियों में जाकर इसकी सप्लाई करेगी ताकि किसी को बाहर आने की जरुरत नहीं हो। थानाधिकारियों का कहना है कि पुलिस टीमें पूरी कोशिश करेंगी कि हर घर तक उनकी पहुंच हो जाए और सभी को जरुरी सामाना नियमानुसार मिल जाए।