देशभर मे corona वायरस से भय का माहौल है वहीं प्रदेश में सर्द मौसम के कारण कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है। बीते मंगलवार को rajasthan के पश्चिमी जिलों में दिन में पारे ने रफ्तार पकड़ी लेकिन रात में उत्तरी हवा के असर से मौसम फिर सर्द हो गया। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आगामी 20— 21 मार्च को rajasthan के तीन संभागों के आठ जिलों में हल्की बारिश होने व पारे में गिरावट के संकेत दिए हैं। ऐसे में आगामी दिनों में भी गर्मी के तेवर नर्म रहने की आशंका है।