In the fight against Corona virus, there are many warriors who are giving priority to their duty before leaving their family behind. One of them is Shreejan Gummala, Commissioner of Greater Visakhapatnam Municipal Corporation. Sreejan gave birth to her son 22 days ago and has now returned to her office. He canceled his 6-month maternity leave and joined duty with a 22-day-old child.
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बहुत से ऐसे योद्धा हैं जो अपने परिवार को पीछे छोड़ पहले अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दे रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम की आयुक्त श्रृजन गुम्मााला. श्रृजन ने 22 दिन पहले ही अपने बेटे को जन्म दिया और अब अपने ऑफिस लौट आई हैं. उन्होंने अपनी 6 महीने की मैटरनिटी लीव कैंसिल कर दी और.महज 22 दिन के बच्चे को लेकर ड्यूटी जॉइन कर ली।
#Coronavirus #Covid19 #Visakhapatnam