Recently, the Arogya Setu app has been launched by India. Launching amidst the corona virus pandemic, this app is proving to be very helpful in detecting people exposed to the pandemic and preventing the virus from spreading. This app of India is being praised all over the world. The World Bank has also praised the Arogya Setu app. The World Bank has said that India has shown a different path to the world.
भारत की तरफ से पिछले दिनों आरोग्य सेतु एप लॉन्च की गई है। कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉन्च इस एप महामारी के संपर्क में आए लोगो का पता लगाने और वायरस को फैलने से रोकने में काफी मददगार साबित हो रही है। दुनियाभर में भारत के इस ऐप की तारीफ हो रही है. विश्व बैंक ने भी आरोग्य सेतु एप की तारीफ की है. विश्व बैंक ने कहा है कि भारत ने दुनिया को एक अलग रास्ता दिखाया है.
#WorldBank #AarogyaSetuApp #Coronavirus