BR Ambedkar, the creator of the Indian Constitution, was born on 14 April 1891 in Mhow, Madhya Pradesh. BR Ambedkar not only framed the constitution but also played an important role in the creation of the country's largest bank, the Reserve Bank of India. He was also a social activist who launched the Dalit Buddhist movement in India. Since childhood, BR Ambedkar was concerned about the condition of Dalits. Being a Dalit child, he saw how discrimination was done between Dalit children and other children.
भारतीय संविधान के निर्माता बीआर अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। बीआर अंबेडकर ने न सिर्फ संविधान का निर्माण किया बल्कि देश की सबसे बड़ी बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बनाने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे जिन्होंने भारत में दलित बौद्ध आंदोलन चलाया। बचपन से ही बीआर अंबेडकर दलितों की स्थिति को लेकर चिंतित थे। एक दलित बच्चा होने के कारण उन्होंने देखा था कि किस तरह दलित बच्चों और दूसरे बच्चों में भेदभाव किया जाता था।
#AmbedkarJayanti #AmbedkarJayanti2020