The lockdown is currently in force in the country due to Corona virus. Due to this, there is silence on the roads. No vehicles are seen and factories are also closed. Due to which there has been a significant reduction in pollution. Meanwhile, Justice DY Chandrachud of the Supreme Court has made interesting comments. He said, for the first time I saw a bunch of peacocks in the garden. See the stars in the sky Usually they are not visible due to pollution in Delhi.
कोरोना वायरस के चलते देश में इस वक्त लॉकडाउन लागू है. इसके चलते सड़को पर सन्नाटा पसरा पड़ा है. नहीं के बराबर गाड़ियां नजर आ रही है और फॅक्ट्रियां भी बंद हो गई हैं. जिससे प्रदूषण में काफी कमी आई है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने दिलचस्प कमेंट किया है. उन्होंने कहा, पहली बार मैंने बगीचे में मोरों का झुंड देखा. आसमान में तारे देखे. आमतौर पर दिल्ली में प्रदूषण की वजह से ये दिखाई नहीं देते.'
#Lockdown #JusticeDYChandrachud #Supremecourt