Star South African batsman AB de Villiers says he doesn't want to create any false hopes of a much-awaited comeback at the T20 World Cup this year, which, he feels, could be postponed due to the COVID-19 pandemic.
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर कहा कि वह किसी तरह की झूठी उम्मीदें पैदा नहीं करेंगे, एबी डिविलियर्स का इसके साथ ही मानना है कि कोविड-19 के कारण टी20 विश्व कप भी स्थगित हो सकता है, जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होना है, इस महामारी के कारण कई खेल प्रतियोगिताएं रद या स्थगित हो गई हैं।
#ABdeVilliers #T20WorldCup #SATeam