दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का बीसवां दिन (13-April-2020)

Bulletin 2020-04-13

Views 459

लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। भोपाल में चौथे आईएएस अधिकारी सोमेश मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वे चिकित्सा शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं। भोपाल में अब तक 142 संक्रमित हैं, जबकि 3 मौतें हो गईं। इंदौर में 328 केस हो गए, 33 लोगं की जान गई हैं। प्रदेश में 585 कोरोना पॉजिटिव हैं और 43 की मौत हो गई है. आज शाम तक 1200 पैंडिंग सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी है। ये सैंपल इंदौर से रविवार को विमान से दिल्ली भेजे गए थे। पहले भी प्रदेश के अन्य हिस्सों 500 नमूने भेजे जा चुके हैं। कुल 1700 सैंपल की जांच रिपोर्ट आज ही आएगी।
वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 40 नए केस की पुष्टि की। जिसमें चार लखनऊ के और शेष 36 पॉजिटिव केस आगरा मंडल के हैं। इस तरह अब रोगियों की संख्या 523 हो चुकी है। इनमें 301 तब्लीगी जमाती हैं। प्रदेश में 22 हजार से अधिक लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS