With the aim of curbing the panic of virus, the country is currently under lockdown, in which Bollywood stars are constantly connected to their fans through social media. Recently, a video of actress Sunny Leone is making a lot of headlines. In this video, the actress is seen teaching her signature dance moves to the fans. However, the special thing is that Sunny, while teaching her signature steps, the actress is saying that you must have seen this many times before. Fans are also praising this video of Sunny Leone Video.
वायरस की दहशत को रोकने के उद्देश्य से पूरे देश में अभी लॉकडाउन की स्थिति है, ऐसे में बॉलीवुड के सितारें सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने प्रशंसकों से जुड़े हुए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस सनी लियोन का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस फैन्स को अपने सिग्नेचर डांस मूव्स सिखाती नजर आ रही हैं. हालांकि, खास बात यह है कि सनी अपने सिग्नेचर स्टेप्स सिखाते हुए एक्ट्रेस कह रही हैं कि आपने यह पहले कई बार देखे होंगे. सनी के इस वीडियो की फैन्स खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं.
#Signaturedancestep #Dancemoves #Lockdown